जयसिंहनगर अंतर्गत टीम गठित कर दुकानों में खाद्य पदार्थों का किया गया
 निरीक्षण

जयसिंहनगर:- मध्य प्रदेश शासन इस क्रमांक/ री.ए.डी.एम/2023/132/मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन का पत्र क्रमांक 3/खाद्य 02/36/2023/175 भोपाल दिनांक 10/01/2024 के अनुसार खाद्य पदार्थों विशेषकर दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तहसील जयसिहनगर अन्तर्गत दल गठित किया गया जिसमें भुवनेश्वर सिंह नायब तहसीलदार जयसिंहनगर, सात्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी थाना प्रभारी जयसिंहनगर, रामेंद्र कुमार सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहडोल, दीप्ति सिंह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शहडोल, राम सजीवन दहायत नापतौल निरीक्षक शहडोल, साकेत कुमार मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी जयसिंहनगर जिनके द्वारा कल दिनांक 24/02/2024 को विद्यालय, दुकानों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी को समझाइए दी गई की एवं खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर नमूना लिया गया खाद्य पदार्थ दूध व दूध से बने सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ खाद्य तेल एवं मसाले उक्त सही पदार्थ की सैंपलिंग एवं लाइसेंस की जांच की गई चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से मौके पर जांच करवाई जाएगी इसी के साथ स्कूल कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केदो में मिलावट के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मध्यान भोजन एवं आंगनबाड़ी केदो में खाद्य पदार्थ में मिलावटी से संबंधित चलित प्रयोगशाला के माध्यम से जांच किया जाएगा इस पत्र के आदेश अनुसार संबंधित अनविभागीय अधिकारी कि अपने क्षेत्र में जांच कार्यवाही पूर्ण कर प्रभावी कार्यवाही करने की जिम्मेदारी होगी। जिसके तहत नायब तहसीलदार द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि हमारे द्वारा जयसिंहनगर अंतर्गत निरीक्षण कर दुकानदारों छात्रावासों एवं स्कूलों में समझाइए दी गई की खाद्य पदार्थ का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे लोग मिलावटी युक्त सामग्रियों से दूर रहे